Public Relations Minister Shri P.C. Sharma inspected the site of the accident caused by the breakdown of a portion of the ramp (flat bridge) connecting platform 2 and 3 to the foot over bridge of Bhopal railway station this morning. Shri Sharma issued instructions to provide free treatment to the injured in the accident. He announced to provide assistance of Rs 50 thousand each to the seriously injured and Rs 10 thousand to general injured victims of the accident on the instructions of Chief Ministr Shri Kamal Nath.
Minister Shri Sharma reached Hamidia Hospital and met the injured victims admitted there for treatment. He sought information about the health of the injured. Shri Sharma instructed the doctors and administrative officials to ensure better treatment for all the injured.
Shri Sharma instructed Divisional Commissioner Smt. Kalpana Shrivastava on phone from the accident site to conduct a probe into the incident. He informed that the Railway Ministry will be urged to ensure arrangements of inspection, examination, repair and maintenance of all such railway over bridges of the state.
SANSKRIT
जनसम्पर्कं मंत्री श्री पी.सी. शर्मा भोपालं रेलस्थानकस्य फुटओवर ब्रिज इत्यस्मात् प्लेटफार्म द्वि च त्रीणि योजमानं रैम्प फ्लेट ब्रिज इत्यस्य एकं भागस्य भग्नेन भूता दुर्घटनाया: अद्य प्रात: स्थलं निरीक्षणं कृतवान्। श्री शर्मा दुर्घटनायाम् आहतानां नि:शुल्कम् उपचारं कारयितुं निर्देश: दत्तवान्। स: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथस्य निर्देशे गंभीरा: आहतान् प\चाशत् प\चाशत् सहस्रं च सामान्या: आहतान् दश दश सहस्रं रुप्यकाणां सहायता प्रदानं करणस्य घोषणां कृतवान्।
मंत्री श्री शर्मा हमीदिया चिकित्सालयं गत्वा तत्र उपचाराय उपचाररता: दुर्घटनायाम् आहतै जनै: सह अमिलत्। स: आहतानां स्वास्थ्यं लाभस्य विवरणं प्राप्नोत्। श्री शर्मा चिकित्सका: च प्रशासनिकम् अधिकारिण: सर्वेभ्य: आहतेभ्य: उत्तमम् उपचारं व्यवस्था सुनिश्चिता करणस्य निर्देश: दत्तवान्।
मंत्री श्री शर्मा संभागम् आयुक्ता श्रीमती कल्पना श्रीवास्तवां घटना स्थलात् एव दूरभाषे घटनाया: परीक्षणं कारणस्य निर्देश: दत्तवान्। स: उक्तवान् यत् प्रदेशस्य एतादृशं सर्वे रेलवे ओवर ब्रिज इत्यस्य निरीक्षणं, परीक्षणं, जीर्णोद्धारं संरक्षणस्य व्यवस्था सुनिश्चिता करणाय रेलमंत्रालयात् आग्रहं करिष्यति।
HINDI
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने भोपाल रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म 2 एवं 3 को जोड़ने वाले रैम्प (फ्लेट ब्रिज) के एक हिस्से के टूटने से हुई दुर्घटना का आज सुबह स्थल निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने दुर्घटना में घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर गंभीर घायलों को 50-50 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
मंत्री श्री शर्मा हमीदिया अस्पताल पहुँचकर वहाँ इलाज के लिये भर्ती दुर्घटना में घायल लोगों से मिले। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा ने चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों को सभी घायलों के लिये बेहतर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री शर्मा ने संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को घटना स्थल से ही फोन पर घटना की जाँच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऐसे सभी रेलवे ओवरब्रिज के निरीक्षण, परीक्षण, मरम्मत और रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय से आग्रह करेंगे।